*बीकानेर *18 प्लस* आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण हेतु रविवार प्रातः तक 5 केंद्रों का प्लान जारी किए जाने की संभावना है। पांच केंद्रों का टेंटेटिव प्लान बनाया गया है किंतु तकनीकी कारण से सत्र ऑनलाइन नहीं किए जा सकते। तकनीकी रूप से जब तक वैक्सीन बीकानेर स्टोर में एंट्री न हो जाए तब तक शेसन प्लान नहीं बन सकता।
.
कोविशील्ड वैक्सीन की 20,000 डोज लेकर डॉ अभिषेक चिराणीया व ड्राइवर बाबूलाल का दल पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जयपुर से रवाना हो चुका हैं जिनके देर रात बीकानेर पहुंचने की संभावना है।
.
प्रातः cowin पोर्टल पर सेशन प्लान ऑनलाइन किए जाने के बाद ही लाभार्थी टीकाकरण के लिए अपना स्लॉट/ अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे और टीकाकरण करवा सकेंगे।
Add Comment