300 स्टूडेंट पर दो टीचर, कैसे हो पढ़ाई?:स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बच्चों के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण
नोखा के साजनवासी गांव की सरकारी स्कूल में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। शनिवार आज सुबह साजनवासी की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य गेट पर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने मिलकर तालाबंदी करके धरना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 300 स्टूडेंट है। लेकिन पीटीआई व एलडीसी के अलावा पढ़ाने वाले मात्र दो टीचर है। ऐसे में स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों को मजबूरन बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना पड़ रहा है। जिससे परेशानी हो रही है और आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस स्कूल में रिक्त पदों के अध्यापकों को लगाए जाए व स्थाई नियुक्ति दी जाए, नहीं तो डेपुटेशन पर लगाए। अध्यापकों को नई भर्ती में पदों की पूर्ती होने के बाद उन्हें मूल स्कूल में भेजा जाए। जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान छात्राओं ने अपने हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां से भी विरोध प्रदर्शन जताया।
Add Comment