बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक:विधानसभा सत्र को लेकर तैयार होगी रणनीति, मंत्रियों को बताएंगे- कैसे जवाब देना है
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर विधायक दल की बैठक चल रही है। शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
विधायक दल की बैठक में मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को मंच पर जगह दी गई है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीजेपी ऑफिस पहुंचने पर आरएएस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने आभार जताया। सीएम भजनलाल गेट पर गाड़ी से उतरे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस मौके पर आरएएस अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की।
बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मंत्रियों को बताया जाएगा कि किस तरह से सदन में जवाब देना है।
विधानसभा सत्र को लेकर बनेगी आगे की रणनीति
भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष पहले ही ऐलान कर चुकी है। कांग्रेसी विधायकों ने बड़ी संख्या में विधानसभा में सरकार के खिलाफ सवाल लगाए हैं। ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर आज भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
खास तौर पर मंत्रियों को यह बताया जाएगा कि किस तरह से सदन में जवाब देना हैं, क्योंकि भजनलाल की कैबिनेट के अधिकतर मंत्री पहली बार विधानसभा में जवाब देंगे।
Add Comment