बीजेपी ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बनाया मंत्री, कांग्रेस ने कहा- आचार संहिता का उल्लंघन किया; ऐसा पहला मामला
जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है। इस सीट पर 5 जनवरी को मतदान होना है। राजस्थान में ये पहला मामला है, जहां पर चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाया गया हाे।
मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह यहां राजभवन में हुआ जहां 12 को कैबिनेट, 5 को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व 5 को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों और सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को पद व गोपनीयता दिलाई। टीटी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। टीटी श्रीकरणपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
5 जनवरी को होगा मतदान
राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ। इसका परिणाम 3 दिसंबर को आया था। श्रीकरणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब 5 जनवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 जनवरी को होगी। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 249 मतदान केंद्र हैं। 6 दिसंबर तक यहां 2 लाख 40826 मतदाता थे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में इस समय भाजपा के पास 115 सीटें व कांग्रेस के पास 69 सीटें हैं। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
कांग्रेस ने की टीटी को मंत्री बनाए जाने की आलोचना
कांग्रेस ने टीटी को मंत्री बनाए जाने की आलोचना की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी। डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।” उन्होंने लिखा, ‘‘संभवतः देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है, कांग्रेस इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भले ही मतदाताओं को प्रलोभन दे लेकिन श्रीकरणपुर की सीट कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी।”
मंत्रिमंडल का विस्तार
कैबिनेट मंत्री
- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
- गजेंद्र सिंह खींवसर
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- बाबूलाल खराड़ी
- मदन दिलावर
- जोगाराम पटेल
- सुरेश सिंह रावत
- अविनाश गहलोत
- जोराराम कुमावत
- हेमंत मीणा
- कन्हैयालाल चौधरी
- सुमित गोदारा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- संजय शर्मा
- गौतम कुमार दक
- झाबर सिंह खर्रा
- सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
- हीरालाल नागर
राज्यमंत्री
- ओटाराम देवासी
- विजय सिंह चौधरी
- डॉ. मंजू बाघमार
- केके विश्नोई
- जवाहर सिंह बेढ़म
Add Comment