बेनीवाल होंगे रेलवे के नए सीसीएम:सीनियर डीसीएम, सीपीआरओ जैसे पदों पर रह चुके है; माथुर ठेका बोर्ड के सदस्य बने
जयपुर
सुनील बेनीवाल।
रेलवे बोर्ड ने ट्रैफिक सर्विस के अधिकारियों को विभिन्न जोनल रेलवेज में पदोन्नति देते हुए पोस्टिंग की है। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 2005 बैच के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (एसएजी) ऑफिसर आईआरटीएस सुनील बेनीवाल को रेलवे का नया चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (फ्रेट मार्केटिंग) बनाया गया है।
एमएनआईटी जयपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बेनीवाल दिल्ली मंडल में सीनियर डीसीएम, सीनियर डीओएम, सीपीआरओ, सेक्रेटरी टू जीएम जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वहीं प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ में एडशिनल रेजिडेंट कमिश्नर भी रह चुके हैं।
मुकेश माथुर
महामंत्री मुकेश माथुर केंद्रीय ठेका बोर्ड में बने सदस्य
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सलाहकार ठेका बोर्ड का गठन किया है। इसमें रेलवे एंप्लॉईज यूनियन के महामंत्री और हिंद मजदूर सभा (एमएमएस) के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश माथुर को बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। ये नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। माथुर की नियुक्ति के बाद यूनियन अध्यक्ष के.एस अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष कोच रामनिवास चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश यादव, बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, निदेशक देशराज सिंह और जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक ने बधाई दी है।
Add Comment