बॉलीवुड डांडिया नाइट “ढोलीडा” के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा आध्या तथा इनरवियर की ओर से 4 अक्टूबर को मनीष गार्डन में बॉलीवुड डांडिया नाइट ढोलीडा आयोजित किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन आज संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीजुल हसन गोरी,
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज आईपीएस ओम प्रकाश पासवान द्वारा किया गया।
रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश चूरा ने बताया कि रोटरी इस प्रकार के सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसके अंतर्गत फूड स्टॉल्स, बेस्ट कपल, बेस्ट अटायर, बेस्ट डांसर इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर राजेश चूरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,मनमोहन कल्याणी,
पुनीत हर्ष,अंबुज गुप्ता,
प्रेम जोशी मरुधरा,
कैलाश कुमावत प्रेसिडेंट मरुधरा,अर्चना जैन प्रेसिडेंट इनरव्हील,निशिता सुराणा आइपीपी रोटरी आद्या,पत्रकार साहिल पठान,मोनिका चोधरी, अर्चना जैन , शिल्पा कुमावत
शकील अहमद मरुधरा,
अनीश अहमद,
ओम प्रकाश बिहानी आदि उपस्थित रहे।
Add Comment