NATIONAL NEWS

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री:विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री:विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ

जयपुर

  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskar1:05विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarभाजपा के सभी सीनियर विधायक भी बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarदीया कुमारी भी विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचीं।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarजयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarभाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक से पहले विधायकों के लिए लंच रखा गया है।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarबीजेपी मुख्यालय में विधायकों का गुड़ खिलाकर स्वागत किया जा रहा है।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarकेंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के घर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
  • विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, वसुंधरा युग खत्म हुआ|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskarबालकनाथ भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने खुद इसका खंडन किया था।

1/8

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा।

बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था। जल्द ही उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा हो सकती है।

प्रदेश मुख्यालय में बैठक से पहले राजनाथ के साथ सभी विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ है। फोटो सेशन के दौरान वसुंधरा राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिल्कुल बगल में बैठे थे।

बैठक में राजनाथ सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में राजनाथ सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायकों का ग्रुप फोटो लिया गया।

सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायकों का ग्रुप फोटो लिया गया।

राजनाथ ने वसुंधरा से की वन-टु-वन बातचीत
राजनाथ सिंह नए मुख्यमंत्री का नाम लेकर आए। बैठक से पहले उन्हाेंने होटल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वन-टु-वन बातचीत की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत चली। इसके बाद सभी नेताओं के बीच भी कुछ देर चर्चा हुई।

दीया कुमारी भाजपा कार्यालय पहुंचीं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।

दीया कुमारी भाजपा कार्यालय पहुंचीं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।

बड़े अपडेट :

  • केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके बंगले पर कमांडो तैनात किए गए हैं। वे कुछ देर में विशेष विमान से जयपुर पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई भी केंद्रीय मंत्री प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा है।
  • प्रदेश कार्यालय के जिस हॉल में विधायक दल की बैठक हाेगी, उसके मंच पर लगाए गए पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा गायब है। पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के ही पोस्टर हैं।
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं, शाम 5 बजे तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
  • विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- ‘फैसला जो भी होगा, वसुंधरा राजे अनुशासन में बंधी रहेंगी। उन्हें भी कई सीनियर नेताओं को बायपास करके सीएम बनाया गया था। कोई असंतोष नहीं होगा।’
जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।

दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के घर के बाहर कमांडो तैनात किए गए हैं।

दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के घर के बाहर कमांडो तैनात किए गए हैं।

पहले विधायकाें का रजिस्ट्रेशन हुआ
विधायक दल की बैठक के लिए BJP के नवनिर्वाचित 115 विधायकों को BJP कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया था। यहां 3 बजे तक सभी विधायकों का रजिस्ट्रेशन और लंच का कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश कार्यालय में विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं में लगे नेताओं को ही एंट्री मिली। इसके अलावा किसी ओर को एंट्री नहीं दी गई। विधायकों काे सुरक्षाकर्मियों और उनके स्टाफ को भी प्रदेश कार्यालय में नहीं लाने के निर्देश दिए गए थे।

बीजेपी मुख्यालय में विधायकों का गुड़ खिलाकर स्वागत किया जा रहा है।

बीजेपी मुख्यालय में विधायकों का गुड़ खिलाकर स्वागत किया जा रहा है।

बाबा बालकनाथ भी बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं।

बाबा बालकनाथ भी बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं।

भाजपा विधायकों के सहायक स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को भी प्रदेश कार्यालय में एंट्री नहीं दी जा रही है।

भाजपा विधायकों के सहायक स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को भी प्रदेश कार्यालय में एंट्री नहीं दी जा रही है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। बैठक से पहले विधायकों के लिए लंच रखा गया है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। बैठक से पहले विधायकों के लिए लंच रखा गया है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!