NATIONAL NEWS

भरतपुर के दो मुसलमानों की हत्या से बढ़ा सियासी ताप, कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार; जानें सबकुछ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भरतपुर के दो मुसलमानों की हत्या से बढ़ा सियासी ताप, कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार; जानें सबकुछ

राजस्थान के भरतपुर जिले के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने घटना में बजरंग दल का हाथ बताया है। भाजपा ने पलटवार किया है।

भरतपुर के दो मुसलमानों की हत्या से बढ़ा सियासी ताप, कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार; जानें सबकुछ

राजस्थान के भरतपुर जिले के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने घटना में बजरंग दल का नाम लिया है। जबकि बीजेपी का का कहना है कि राजनैतिक रंग न दिया जाए। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मामले की पुरजोर मुखालफत की है. कांग्रेस ने जहां सीधे सीधे बजरंगदल के तथाकथित गुंडों को सजा देने की अपील की है वहीं भाजपा ने राजनैतिक रंग न देने की गुजारिश की है। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायक वाजिब अली के मुताबिक इस घिनौने कांड में स्थानीय लोग भी शामिल है।

कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने साधा निशान

कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने कहा ऐसी घटनाओं को लेकर मेवात पहले से ही बदनाम रहा है। रकबर, पहलू खां की मॉब लिंचिंग का मामला हो चुका है। अब बजरंग दल के तथाकथित गुंडों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। ये घिनौना कृत्य है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वाजिब अली ने कहा कि हरियाणा से आए लोगों पर ही कार्यवाही नहीं हो बल्कि स्थानीय लोग जो भी इसमें शामिल थे उनके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाए। विधायक ने अफसोस जाहिर किया कि एक थाने में पीड़ित पक्ष की एफआईआर तक नहीं ली गईं। 12 घंटे से ज्यादा पीड़ित घुमते रहे, तब जाकर FIR दर्ज हुई. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे

भाजपा ने कहा- पहले जांच होने देना चाहिए 

बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले जांच होने देनी चाहिए। फिर मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का समर्थन नहीं करती है लेकिन हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। जबरन राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश न हो। कोई भी अगर संगठन से इस घटना से जुड़ा हुआ है तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे, लेकिन जरूरत है कि जांच निष्पक्ष हो। गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों को 15 फरवरी 2023 को अगवा कर लिया गया था। इनके शव गुरुवार को हरियाणा के लोहारू स्थित पटौदी गांव में मिले। एसयूवी में दोनों के शव जले हुए हालात में मिले। मृतकों की पहचान पीरुका के जुनैद और नासिर के रूप में हुई। गायब होने वाले दिन ही चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।घटना के बाद से ही भरतपुर के घाटमीका गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!