भरतपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया रोड शो:JCB से बरसाए फूल; बाजार में व्यापारियों ने किया स्वागत, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
भरतपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो कुम्हेर गेट से शुरू हुआ और बिजलीघर चौराहा पर खत्म हुआ। कुम्हेर गेट से बिजली घर तक बाजारों को बैलून और पोस्टरों से सजाया गया है।
रोड शो के दौरान सीएम का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके लिए बाजार में कई जगह व्यापारियों ने मंच बनाए। शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे और चौबुर्जा चौराहे पर सीएम पर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को भरतपुर में सीकरी और कुम्हेर में सभाएं की थीं। इसके बाद रूपवास गए और प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। रात में सीएम भरतपुर ही रुके।
मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ ओपन कार में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली।
भरतपुर के बाजारों में सीएम का स्वागत किया गया। उन पर जेसीबी से फूल बरसाए गए।
रोड शो में सीएम के साथ मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी ओपन कार पर नजर आए।
Add Comment