NATIONAL NEWS

भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा श्रीमति मंजु महिमा को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा श्रीमति मंजु महिमा को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

भव्या फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 19h जून -2022 (रविवार ) को अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम – RPA रोड – शास्त्रीनगर- जयपुर में राष्ट्र गौरव अवार्ड –हेतु गुजरात (भारत) से श्रीमती मंजु महिमा भटनागर का चयन होने पर जयपुर में 19 जून 2022 को होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्र गौरव अवार्ड – होने जा रहा है होने जा रहा है ! इसमें देश विदेश की जानी मानी नायाब हस्तियां (साहित्य, कला,समाजसेवा, शिक्षा, किसान , फैशन, ज्योतिष, कृषि, नृत्य ,संगीत, मीडिया, पत्रकारिता, मेडिकल, साइंटिस्ट व् अन्य ) शिरकत कर रही है! देश,विदेश और प्रदेश से आप जैसे कुछ हीरे चुन चुन कर लाये हैं, इस बार 11 देशों का साथ….. – साथ ही होंगे, कुछ कैंसर पेशेंट्स, शारीरिक रूप से अक्षम और कुछ आटिज्म वर्रिएर्स बच्चे, इस बार कुछ आटिज्म बच्चे अपनी खूबसूरत प्रस्तुति लेकर आ रहे है… जिनमे जिंदगी जीने का गज़ब हौसला हैं और जिनका जीवन हमारे लिए बहुत प्रेरणा दायी हैं! आप सभी को आत्मिक शुभकामनायें और ढेर सारी बधाई

एक परिचय- मंजु महिमा
अहमदाबाद – गुजरात –
साहित्य ,शिक्षा और हिन्दी भाषा प्रसार
एम. फिल.(हिंदी- साहित्य)

उपलब्धियां-
साहित्यलोक संस्था द्वारा सारस्वत सम्मान-2019 हेतु सम्मानित.*सन डे इंडिया द्वारा प्रकाशित भारत की मुख्य १११ लेखिकाओं की सूची में नाम सम्मिलित (४ सित. २०११-सम्पादक अरिंदम चौधरी) * शब्द निष्ठा संस्था अजमेर ( राज.)द्वारा सम्मानित तथा ‘मां के करीब’ रचना पुरस्कृत.साहित्य समर्था संस्था, जयपुर द्वारा सम्मानित तथा ‘दरख़्त’ रचना पुरस्कृत. हिन्दी साहित्य अकादमी गुजरात द्वारा श्रेष्ठ शोध-प्रबंध हेतु पुरस्कार * रजत पदक – डॉ. काबरा काव्य स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार-हिन्दी साहित्य परिषद, अहमदाबाद. प्रथम पुरस्कार- डॉ.आर.सी.वर्मा ‘गौरव-पुरस्कार’: साहित्यलोक अहमदाबाद द्वारा श्रेष्ठ कविता हेतु अन्तरजाल की पत्रिकाओं द्वारा आयोजित स्पर्धाओं में कभी प्रथम एवं कई बार टोप 10 में विजेता घोषित.* साहित्य सलिला सलूंबर (राज.) द्वारा बाल साहित्य कार के रूप में सम्मानित.* गुजरात साहित्य संगम, गांधी नगर द्वारा ‘गुर्जर काव्य रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित……………….

सांस्कृतिक: स्वर्णपदक-श्रेष्ठ एकाभिनय हेतु अन्तर्विश्वविद्यलय प्रतियोगिता, उदयपुर सांस्कृतिक पुरस्कार – महाराणा भूपाल महाविद्यलय (उदयपुर) , नाटकों में कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार ,* आकाशवाणी जयपुर और उदयपुर से नाटकों का प्रसारण.,* दूरदर्शन अहमदाबाद गिरनार से साक्षात्कार, काव्य पाठ का कई बार प्रसारण., सामाजिक:* रेड डायमंड एचीवर अवार्ड 2020 -भव्या अंतरराष्ट्रीय मैत्री संघ द्वारा ,* कर्णावती जूनियर चेम्बर, अहमदाबाद द्वारा योग्य कार्यकर्ता पुरस्कार एवं ’कमलपत्र’ पुरस्कार से सम्मानित ,*विभिन्न सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित.

केन्सर रोगियों, दिव्यांग लोगों, वृद्धाश्रम में वृद्धों की धन, मन से सहायता करना

  • शैक्षणिक एवं हिन्दी भाषा प्रसार-
    ‘एजुकेशनल इन्हेशियटिव’संस्था अहमदाबाद, बंगलुरु द्वारा हिन्दी भाषा के अध्ययन में गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु सम्मानित.

— ‘भाषा-शिक्षण निष्णात और सलाहकार’:

  • एजुकेशन इनीशिएटिव संस्था के माध्यम से पिछले कई वर्षों से हिन्दी-शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सक्रिय,
  • हिन्दी अध्यापकों को प्रशिक्षण देकर, वर्कशॉप आदि लेकर हिन्दी को रोचक माध्यमों से हिन्दी कैसे पढ़ाएं?,
  • आधुनिक तकनीक का उपयोग हिन्दी सिखाने के लिए कैसे करें? आदि की जानकारी प्रदान करना, शिक्षण द्वारा जागरूक और देश भक्त नागरिक तैयार करना.
  • एनिमेशन के लिए पाठ्य-सामग्री तैयार करना,छात्रों और शिक्षकों के मूल्यांकन हेतु कुशलता-लक्षी परीक्षा-पत्र तैय्यार करना आदि गतिविधियों में कार्यरत. अद्यतन लगभग हिंदी भाषा- कौशल्य आधारित लगभग 4000 प्रश्नों का निर्माण ।
  • लगभग 20वर्षों का हिन्दी अध्यापन का विभिन्न शालाओं का अनुभव.
  • विभिन्न पाठ्य-पुस्तकों का आकलन तथा विभिन्न कक्षाओं के लिए पाठ्य-क्रम तैयार करने का अनुभव.
    *ओन लाइन विदेश में रहने वाले बच्चों का शिक्षण.
  • ऑन लाइन लाइव प्रोग्राम द्वारा अपनी भाषा, राष्ट्र और संस्कृति के प्रति जागरूकता लाना.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!