भाई की जगह एग्जाम दे रहा डमी कैंडिडेट पकड़ा:IGNOU के एग्जाम सेंटर पर BA- Second Year का Exam दे रहा था
फाइल फोटो l
भाई की जगह बीए-सेकंड ईयर का एग्जाम दे रहे एक कैंडिडेट को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी एसके गर्ल्स कॉलेज में इग्नू एग्जाम सेंटर पर एग्जाम दे रहा था। मामला सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एग्जामिनर महेंद्र कुमार (29) ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट ने बताया कि सीकर के श्री कल्याण गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के एग्जाम सेंटर पर बीए- सेकंड ईयर के एग्जाम हो रहे थे। इस दौरान डमी कैंडिडेट निर्मल अपने भाई जितेंद्र कुमार की जगह एग्जाम दे रहा था।
इस दौरान जब एग्जामिनर ने कैंडिडेट का एडमिट कार्ड चेक किया तो वास्तविक कैंडिडेट का चेहरा डमी कैंडिडेट से नहीं मिला। जिसके बाद आरोपी ने खुद को भाई की जगह एग्जाम दे रहा डमी कैंडिडेट बताया। जिसके बाद एग्जामिनर ने डमी कैंडिडेट की सूचना प्रिंसिपल व सेंटर प्रभारी को दी।
जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया और मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई विद्याधर कर रहे हैं।
Add Comment