NATIONAL NEWS

भाजपा का जनआक्रोश 18 अप्रेल को तैयारी बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भाजपा ने राज्य सरकार की नाकामियों एवं वादा खिलाफी के खिलाफ सभी जिलों में जनआक्रोश महा घेराव करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 18 अप्रेल 2023 सुबह 11 बजे होने वाले कलेक्ट्रेट महा घेराव की तैयारी को लेकर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर व सोषल मीडिया प्रभारी कोजूराम सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
जिसमें देहात भाजयुमो पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये दायित्व सौंपे गए। बैठक में महामंत्री प्रदीप सारस्वत ने इस जन आक्रोश महा घेराव के बारे में बताते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताएं व स्थानीय समस्याओं को भी शामिल करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष जालम सिह भाटी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के तत्वावधान में 18 अपे्रल को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर होने जा रहे महा घेराव की पूर्व तैयारी बैठक में कहाॅ की राजस्थान में इस लच्चर महिला युवा विरोधी कांग्रेस सरकार का गंदा चेहरा आम जनता के सामने लाना है और इस भ्रश्ट सरकार को राजस्थान से बाहर निकालने का काम ही हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को करना है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बैठक में कहाॅ की महा घेराव में युवा मोर्चा की भागीदारी को अहम भूमिका में बताया और विस्तार से चर्चा की गई। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सिंवर ने बताया कि झूठी, निकम्मी, वादाखिलाफी, युवाओं के साथ धोखेबाजी करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस महा घेराव में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी।
सोषल मीडिया संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत ने अपने संबोधन में कहाॅ की युवा विरोधी कांगे्रस सरकार ने बेराजगारी भत्ते व रीट की चीट में युवाओ के साथ जो धोखा किया है उसक आक्रोष दिखाना है।
मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस बैठक में जिलाध्यक्ष जालमसिंह जी भाटी, शहर अध्यक्ष विजय जी आचार्य, मिडिया संभाग सयोजक काजूराम जी सारस्वत, जिला महामंत्री प्रदीप सारस्वत घनश्याम रामावत जिला उपाध्यक्ष सुनील भांभू, जिला मंत्री सुरेंद्र स्वामी, रामदेव भादू सोशल मीडिया प्रभारी विकास बिश्नोई सह प्रभारी कस्बा मदन कुकणा पंकज पीपलवा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सोढा, जितेंद्र स्वामी, महेंद्र राजपूत, युवा जिला कार्यकारिणी, सुरेश बिश्नोई, मदन सिंह मेहरासर, श्याम सुंदर शर्मा ख्यालीराम मूंद रामरतन जोशी, भवानी सिंह तवर राजवीर पारीक श्यामसुंदर डेलू, मंडल महामंत्री श्री राम धायल, शिव सिंवर जितेंद्र चैधरी, युवराज व्यास, पदाधिकारी शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!