भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज 5 बजे जयपुर में, इन नामों पर होगी चर्चा
भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज शाम 5 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय, जयपुर में होगी। इस बैठक में सर्वे के आधार पर शेष रही सीटों पर उम्मीदवार चयन का मंथन होगा तथा पैनल बनाया जायेगा। जिसे संसदीय बोर्ड को भेजा जायेगा।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री व राजस्थान प्रभारी प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र राठौड़ आदि भाग लेंगे। बैठक में टिकट घोषणा के बाद होने वाली बगावत को रोकने पर भी विचार होगा। इसी बैठक में तय किया जायेगा कि कौन कब नामांकन दाखिल करेगा। बैठक में प्रचार अभियान की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी।
Add Comment