बीकानेर, 1 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और दूरभाष पर अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कोलायत और बीकानरे शहर से बड़ी संख्या में आमजन अपनी परिवेदना लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे। मंत्री भाटी जो आमजन की समस्याओं का समाधान के प्रति संवेदनशील रखते है, बड़े धैर्य के साथ उनसे जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान समस्याओं को जाना और जो समस्याएं तत्काल निस्तारित होने वाली थी, उसके लिए संबंधित विभाग को उन्होंने निर्देशित किया। साथ ही जो समस्याएं राज्य स्तर पर हल होनी है, उसे राज्य सरकार को भिजवाने का भरोसा दिलाया।
Add Comment