बीकानेर। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान नई दिल्ली के उत्तर क्षेत्रीय परिषद् के अंतर्गत आने वाले बीकानेर चैप्टर के वर्ष २०२२ के लिए सी. एस. भानवी चौधरी चेयरपर्सन निर्वाचित हुई हैं। सी.एस नम्रता बाफना वाइस चेयरपर्सन एवं सी.एस. मुकुल मेहरा सेक्रेटरी निर्वाचित हुए।
निवर्तमान चेयरपर्सन सी.एस. राधा शर्मा ने सी. एस. भानवी चौधरी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनकी लीडरशिप में बीकानेर चैप्टर निरंतर विकास करेगी और नये आयाम स्थापित करेगी।
सी.एस. भानवी चौधरी ने चेयरपर्सन का पद ग्रहण करते हुए कहा कि वे कम्पनी सचिव पेशें को नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि पेशेवर कम्पनी सचिवों के फीस में एकरूपता लाने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू करने हेतु संस्थान स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सी.एस.कोर्स करने वाले छात्रों को चैप्टर पर समुचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस कोर्स को कर चुके व्यक्तियों को प्लेसमेंट में सहायता की
Add Comment