बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के विशेष संपर्क अभियान में बीकानेर के प्रवासी प्रभारी और भाजपा चुनाव समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरुका रविवार और सोमवार 30 और 31 जनवरी को बीकानेर में संगठनात्मक प्रवास पर रहेंगे।
भाजपा जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि नरुका अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, प्रबुद्धजन व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर पार्टी के आजीवन सहयोग निधि अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे।
आचार्य ने बताया कि नरुका के साथ ही भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंह शेखावत भी बीकानेर में दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर रहेंगे।
Add Comment