बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर इकाई द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व एवं उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सा क्षेत्र समाज रत्न डॉक्टर श्रवण वर्मा का
बी पी एच ओ जिला कार्यालय अपना कार बाजार जयपुर रोड पर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर BPHO प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि डॉ श्रवण वर्मा पिछले 25 वर्षों से लगातार चिकित्सा क्षेत्र में बीकानेर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं डॉक्टर वर्मा को राज्य सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर जयपुर में सम्मानित किया गया उस उपलक्ष में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा डॉक्टर श्रवण वर्मा को मालाएं पहनाकर, साफा एंव सोल ओढ़ाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
बी पी एच ओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल प्रजापत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में डॉ श्रवण वर्मा अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना दिन रात लगातार सक्रिय रहकर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया ऐसे शख्सियत को राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस पर जयपुर में सम्मानित किया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद टी.सी गेधर ने बताया कि डॉक्टर वर्मा को पहले भी कई बार जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है आज उनका स्वागत करते हुए हम अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करते हैं। RPS अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना सहित सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य की हमेशा सराहना होनी चाहिये।
एस एच् ओ सुरेन्द प्रजापति ने कहा कि सरकार के साथ साथ समाज का भी दायित्व बनता है कि समाजसेवा करने वाले योद्धाओं का प्रोत्साहन करे।
आर.ए.सी असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएस अनिल कुमार एंव प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत एवं किशनलाल ने साफा, महिला थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ओर बी पी एच ओ जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेदर और जिला संयोजक रामलाल ने सोल ओढ़ाकर सम्मान किया। उपस्थित सभी लोगों ने मालाएं पहनाकर और मुंह मीठा करा कर डॉ श्रवण वर्मा का अभिवादन किया।
इस अवसर पर बी पी एच ओ प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल संवाल,जिलाध्यक्ष त्रिलोक टी सी गेधर,जिला संयोजक राम लाल हलवाई, RPS, अनिल प्रजापत,महिला थाना sho सुरेंद्र प्रजापत,मदन लाल माहर,सुनील सेन,बाबूलाल सोखल,मास्टर भंवर लाल लिम्बा,लक्ष्मण राम ओस्तवाल, आशुराम बोबरवाल, पत्रकार बाबूलाल गेधर,श्रवण बोबरवाल सुररधना,शिव मंगलाव,लीलाधर गेधर,जय सिंह मोटासर,अर्जुन बोबरवाल, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।
Add Comment