बीकानेर। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता सप्ताह 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक पूरे देश में “करो सही शुरूआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” थीम के अंर्तगत संचालित किया जा रहा है, इसी क्रम में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय बीकानेर के तत्वाधान में दिनांक 29.02.2024 को शहीद पूर्णसिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिज़र्व बैंक से पधारे सहायक महाप्रबंधक श्री अखिलेश तिवाड़ी मुख्य अतिथि मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक श्री वाई एन व्यास, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री रमेश तांबिया, विद्यालय प्राचार्या श्रीमति उमराव कंवर, आरसेटी निदेशक श्री दिनेश कुमार जैन
शाला प्रभारी एवम वरिष्ठ अध्यापक श्री संजय सांखला, पुस्तकालय अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह द्वारा वित्तीय साक्षरता के बारे में विचार व्यक्त किए गए ।
इस सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रिजर्व बैंक द्वारा बचत और कंपाउंडिंग शक्ति की जागरूकता, छात्रों के लिए बैंकिग आवश्यकताएं के साथ साथ डिजिटल और साइबर स्वच्छता की दिशा में नवाचार को
बढावा देते हुए जन मानस तक वित्तीय जागरूकता की भावना को विकसित करना है, ताकि सभी लोग वित्तीय साक्षरता से जुड़ सके। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न स्कीमों जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत के महत्व आदि के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी भी की गई,
कार्यक्रम का संचालन उर्दू के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सईद अहमद एवम कार्यक्रम प्रभारी श्री कपिल पुरोहित द्वारा किया गया।
Add Comment