WORLD NEWS

भारत आने की तैयारी कर रहे हैं नेपाल के पीएम प्रचंड, आधिकारिक दौरे की तैयारियां तेज, जानिए क्‍या है मकसद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत आने की तैयारी कर रहे हैं नेपाल के पीएम प्रचंड, आधिकारिक दौरे की तैयारियां तेज, जानिए क्‍या है मकसद
नेपाल (Nepal) के पीएम पुष्‍म कमल दहल प्रचंड (Pushp Kamal Dahal Prachand) ने कुछ ही दिनों पहले बतौर प्रधानमंत्री अपनी जिम्‍मेदारी संभाली है। प्रचंड ने जल्‍द ही विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं और उनका पहला पड़ाव भारत होगा। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपने भारत दौरे के बारे में जानकारियां दी हैं।
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा है कि वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत जल्द ही भारत जाएंगे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) (माओवादी-सेंटर) के 68 वर्षीय नेता प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में पिछले साल 26 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले, उन्होंने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले चुनाव पूर्व गठबंधन को नाटकीय रूप से छोड़कर विपक्ष के नेता के पी शर्मा ओली से हाथ मिला लिया था।
जल्‍द होगी भारत यात्रा
चीन के करीबी समझे जाने वाले प्रचंड ने मंगलवार को विश्वासमत जीतने के बाद चुनिंदा पत्रकारों से अपने पहले संवाद में शनिवार को कहा, ‘मैं जल्द ही भारत की यात्रा करूंगा।’ उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनयिक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। प्रचंड ने आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास बालूवाटार में पत्रकारों से कहा, ‘संबंधित दूतावास मेरी यात्रा संबंधी तैयारियां कर रहे हैं।’ बहरहाल, नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यात्रा कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नेपाली विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अपने समकक्षों के सहयोग से तिथि और विस्तृत कार्यक्रम के साथ-साथ यात्रा के एजेंडे को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
दौरे की तैयारियां जारी
अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा पद संभालने के बाद किसी पड़ोसी देश की यात्रा किया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है और हम इसके लिए आंतरिक तौर पर हमेशा तैयार रहते हैं।’ प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकालों के दौरान भी भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रचंड ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर पिछले साल जुलाई में भारत की यात्रा की थी। नेपाल के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए पारंपरिक रूप से भारत जाते हैं, लेकिन प्रचंड 2008 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर पहले भारत जाने के बजाय ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए चीन गए थे। बहरहाल प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की थी।
राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद होगी यात्रा
यात्रा संबंधी जानकारी रखने वाले सीपीएन (माओवादी सेंटर) के दो नेताओं ने ‘द काठमांडू पोस्ट’ समाचार पत्र से कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद प्रचंड यात्रा करेंगे। उनमें से एक ने कहा, ‘यदि भारतीय पक्ष जोर देता है, तो यह यात्रा नए राष्ट्रपति के चुनाव से पहले भी हो सकती है। राष्ट्रपति पद के लिए फरवरी में चुनाव होने हैं। मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल मार्च के अंत में समाप्त हो जाएगा। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार पत्र को बताया कि नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौड्याल ने सितंबर में भारत की यात्रा की थी। उस समय उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष विनय मोहन क्वात्रा को नेपाल आमंत्रित किया था।
प्रोजेक्‍ट्स में आएगी तेजी
अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण मिलने के बाद क्वात्रा विदेश सचिव स्तर की बैठक के लिए संभवत: काठमांडू जाएंगे।’ सूत्रों ने समाचार पत्र को बताया कि भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित बधाई संदेश प्रचंड को सौंपते हुए 30 दिसंबर को निमंत्रण सौंपा था। प्रचंड ने मोदी के संदेश का जवाब देते हुए कहा था कि वह नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, भारत द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाना चाहते हैं और नेपाल-भारत संबंधों में सुधार करना चाहते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!