भारत-पाकिस्तान सीमा से पकड़ा गया संदिग्ध युवक:खुद को यूपी का रहने वाला बताया, BSF ने की पूछताछ
जैसलमेर। भारत-पाक सरहद पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक यूपी का निवासी।
जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध युवक को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा। पकड़ा गया युवक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। बॉर्डर से लगते लुणार इलाके में सीमा सुरक्षा बल की 154 बीएन बटालियन के जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा और उससे सीमा तक पहुंचने को लेकर कड़ाई से पूछताछ जारी है।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिलीप (30) निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बताया। मगर सीमा तक आने को लेकर वो कुछ भी नहीं बता पा रहा है। BSF उससे जानकारी जुटाने में लगी है।
BSF के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहदी इलाकों में गश्त कर रहे थे। उस दौरान सरहदी लुणार इलाके में एक युवक नजर आया जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। जवानों ने युवक से पूछताछ की तब उसने अपना नाम दिलीप बताया और खुद को यूपी का निवासी बताया।
सरहद के प्रतिबंधित इलाके में पहुंचने को लेकर युवक कुछ नहीं बोल पाया। संदिग्ध लगने पर सीमा सुरक्षा बल के जवान उसको बटालियन लाए और अधिकारियों को जानकारी दी। अब जवान और अधिकारी संदिग्ध युवक से भारत-पाक सरहद तक पहुंचने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
Add Comment