बीकानेर। आज भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 18वंें सामुहिक विवाह कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी के साथ 34 बेटियों का कन्यादान किया। आज बीकानेर में पोलिटेक्निक मैदान पर जो ऐतिहासिक सामुहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया उसमें देश और प्रदेशभर से बडी संख्या लगभग 30 से 40 हजार गणमान्य लोग शामिल हुये। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा विशिष्ट अतिथ के तौर पर राजस्थान सरकार में केबिनेट पंत्र श्री सुमित गोदारा तथा श्री अविनाश गहलोत पहुंचे। आज के कार्यक्रम में मंच पर विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत, जेठानन्द व्यास, पूजनीय दाताश्री विज्यानन्द जी महाराज, श्री रामेश्वरानन्द जी महाराज, सरजूदास महाराज, बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार, सत्यप्रकाश जी आचार्य, विजय जी आचार्य, की गरिमामय उपस्थिति रही। आज के कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई जिसमें प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी ने देश और प्रदेशभर से आये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में श्री रविशेखर मेघवाल मेघवाल ने बडी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों के बीच भावना ट्रस्ट गतिविधियों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। आज के कार्यक्रम में श्री रविशेखर मेघवाल ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन विषय पर चर्चा करते हुये छात्रों के साथ कैरियर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ऐसे अलौकिक और दिव्य कार्यक्रम में शामिल करने के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल और प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । केबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में आये बडी संख्या की उपस्थिति में काफी प्रसन्न नजर आये। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब रहा जब माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल हेलीकाॅपटर से पाॅलिटेक्निक मैदान में उतरे, उस समय लोगो में काफी उत्साह दिखाया दिया। केबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल तथा भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कर प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी ही को इस अलौकिक कार्य के लिये आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में 250 से अधिक मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों के साथ शाॅल ओढाकर उनका अभिनन्दन किया गया। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणी रविदास अवार्ड सुश्री शिवानी मोर्य तथा महर्षि वाल्मीकि आवार्ड सुश्री लता को कक्षा 10वीं में जिले में टाॅपर आने पर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष का भावना अवार्ड, सुश्री प्रतिभा राज, सुश्री सुन्दर, सुश्री किर्ति परिहार तथा कनोडिया काॅलेज में टाॅपर सुश्री निधि कलाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस वर्ष सावित्री बाई फुले अवार्ड के तहत श्रीमती भंवरी देवी, श्रीमती सीमा मेघवाल, श्रीमती मुनिया माली तथा सुमन कंवर को सम्मानित किया गया। नारी शक्ति वंदन-अभिन्दन को बढावे देने के लिये माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने बीकानेर जिले की 25 महिला सरपंच को भी सम्मानित किया। आज ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये श्री रविशेखर मेघवाल ने बीते कई दिनों से चल रही तैयारियों के लिये अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिये जिन-जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई थी उनके लिये भी अभिवादन किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि पोलिटेक्निक काॅलेज के विशाल मैदान पर आयोजित विशाल समारोह में खाने की व्यवस्था श्री मंगीलाल जी चन्दन, पूर्व पार्षद तथा दुर्गादत्त जी चन्दन, टैन्ट व्यवस्था श्री पप्पूराम जी पंवार, घोडी व्यवस्था श्री विजय कुमार जी हाटीला, दुल्हा-दुल्हन का पंजीकरण डाॅ. सुशील मोयल एवं डाॅ. योगश पंवार और मंत्रोच्चार की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री कर्णाराम जी गर्ग द्वारा की गई। आज के इस एतिहासिक कार्यक्रम में शामिल बडी संख्या में पहुंचे आये मेहमानों की सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था श्री प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, शिखरचन्द डागा, सोहन चांवरिया, सुनिता हाटीला, भारती आरोडा, ने संभाली। आज के कार्यक्रम में श्री महावीर सारस्वत रोडा, श्री रामेश्वर जी पारीक, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू, मुकेश गोदारा, पवन सुथार डाॅ. बेगाराम बाना, डाॅ. अशोक मीणा, विनोदगिरी गुंसाई, चम्पालाल गेदर, श्रवण प्रजापत, कन्हैयालाल सियाग सोहनलाल चांवरिया, राजेश पंडित, जगदीश सोलंकी, संतोष कुमार, किशोर जल, मांगीलाल मेघवाल, सम्पत पारीक, श्रीचन्द खीचड, जितेन्द्र सिंह राजवी, ओमप्रकाश जी मेघवाल, जागेन्द्र सिंह सिद्धु, गौरीशंकर जनागल, मेघराज पन्नु, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, मनोज जल, ताराचन्द जलागल, राकेश कंडारा, शिव चन्दन, लक्ष्मण ईणखिया, किशन जनागल, चेतन जनागल, मनीष हाटीला, ओमप्रकाश चैहान, तुलसीराम जनागल, के साथ बडी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुयें।
भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 34 बेटियों का कन्यादान
January 28, 2024
4 Min Read
You may also like
THE INTERNAL NEWS
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE138
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING56
- ASIAN COUNTRIES73
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL319
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS4,349
- EDUCATION98
- EUROPEAN COUNTRIES17
- GENERAL NEWS927
- MIDDLE EAST COUNTRIES18
- NATIONAL NEWS16,302
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY296
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION78
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS4
- US32
- WEAPON-O-PEDIA25
- WORLD NEWS770
Add Comment