मंच संचालिका एवं साहित्यकार सीमा वालिया को मिला मुंशी प्रेमचंद अवार्ड
जयपुर: सियाम ऑडिटोरियम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान ,दुर्गापुरा ,जयपुर में आयोजित समर्पण संस्था जयपुर की ओर से “समर्पण समाज गौरव 2023” अवार्ड से सम्मानित किया गया ।समारोह में श्रीमती सीमा वालिया को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समर्पण संस्था द्वारा “मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव 2023” अवार्ड से संस्था के संस्थापक डॉक्टर दौलत राम मालिया जी द्वारा शॉल , साफा ,स्मृति चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीमा वालिया ने बताया कि समर्पण संस्था द्वारा देश भर से आई 400 प्रोफाइल में से 57 विभूतियों को 15 कैटेगरी में तथा 18 युवाओं को इस समारोह में सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम रवि प्रकाश मेहरणा ने की।
Add Comment