बीकानेर, 01 दिसम्बर। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर ने मंजू शर्मा को शोध (Ph.D)उपाधि प्रदान की है। इन्होंने हिंदी विषय में “गोविंद मिश्र की कहानियों में सामाजिक यथार्थ “शीर्षक पर शोध कार्य चौधरी बल्लू राम गोदारा कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर के सहायक आचार्य डॉक्टर आसाराम भार्गव के निर्देशन मे पूर्ण किया है।
मंजू शर्मा बीकानेर की मूल की है और वर्तमान में राजकीय सेवा में व्याख्याता हिंदी के पद पर डाइट बीकानेर में कार्यरत है।
Add Comment