मंदिर से 150 किलो का दानपात्र घसीटकर ले गए चोर:डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर पेचकस व सरिए से तोड़ा, हजारों का कैश चोरी
मंदिर से चोरी किया हुआ दानपात्र डेढ़ सौ मीटर दूर मिला।
सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के पचार गांव में बीती रात चोर गोरस्या पीर बाबा के मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में रखा दानपात्र चोरी कर ले गए। स्थानीय निवासी भंवरलाल ऐचरा ने बताया कि घटना देर रात 2 बजे की है।
चोरी के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण।
चोर मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। मंदिर में रखा 150 किलो वजन का दानपात्र केबल से बांधकर घसीटते हुए मंदिर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर ले गए। जिसके बाद पेचकस व सरिए से दानपात्र तोड़कर हजारों का चढ़ावा चुराकर भाग गए।
मंदिर की टूटी हुई सीढ़ियां।
दानपत्र घसीटा जाने से मंदिर की 5 से 6 सीढ़िया भी टूट गई। मंदिर परिसर से 20 मीटर दूर ग्रामीणों को केबल मिली है। वहीं डेढ़ सौ मीटर दूर सड़क के पास दानपात्र भी मिला है। सुबह होने पर ग्रामीणों को मंदिर में चोरी की वारदात का पता चला जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी। घटना की सूचना पर दांतारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी।
दानपात्र के टूटे हुए लॉक।
मंदिर में चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पिछले 6 माह में पचार गांव में 15 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें 6 से 7 बड़ी चोरियां भी शामिल हैं। इसके बावजूद भी खाचरियावास पुलिस चौकी व दांतारामगढ़ पुलिस एक भी चोरी का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई। ग्रामीणों ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है।
Add Comment