NATIONAL NEWS

‘मक्कार, औरंगजेब, अर्बन नक्सल’ केजरीवाल को ऑड- ईवन के मुद्दे पर क्या -क्या बोल गए रमेश बिधूड़ी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘मक्कार, औरंगजेब, अर्बन नक्सल’ केजरीवाल को ऑड- ईवन के मुद्दे पर क्या -क्या बोल गए रमेश बिधूड़ी

Arvind Kejriwal Vs Ramesh Bidhuri : दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा। बिधुड़ी राजस्थान चुनाव के चलते चलते राजस्थान के टोंक जिले पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद मीडिया से बात की फिर केजरीवाल पर जमकर बरसे।

ऑड- ईवन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे रमेश बिधूड़ी

टोंक : राजस्थान के टोंक में दिल्ली के सांसद और टोंक के जिला प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अपनी बात रखी। बिधूड़ी यहां दिवाली से पहले ओड इवन सिस्टम लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने केजरीवाल को मक्कार तक कह दिया। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल शहरी नक्सली है। उन्होंने किसानों के नाम पर खालिस्तानियों का समर्थन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल भारत को बर्बाद करने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने भी सत्ता के लिए अपने आप को 8 साल तक जेल में रखा था।

लगाया तुष्टिकरण का आरोप

रमेश बिधूड़ी टोंक पहुंचने के बाद जहां ऑड- ईवन के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरसे। वहीं इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लगातार सनातन धर्म के लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। जब भी कभी हिंदू पर्व आता है, तो वह उसे खत्म करने में लग जाते हैं। कभी पटाखों को बैन करना , कभी किसी ओर प्रकार से वह हिंदुओं को परेशान करते हैं। इसके लिए केजरीवाल ने हो सकता है कि पैसे लिए हो। वो लोगों को दिवाली का पर्व नहीं मनाने दे रहे। जिसे इस वजह से मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के बाद घर लौटे थे।

पूछा- एयर पॉल्यूशन को खत्म करने के लिए कभी बैठक की ?

दिल्ली में बठते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने इसके लिए क्या किया। दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए कभी कोई बैठक की है। उन्होंने कभी भी इस मुद्दे पर गंभाीरता से विचार नहीं किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!