NATIONAL NEWS

मजबूत संगठन ही पार्टी को दिला सकता है विजयश्री-बिशनाराम सियाग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) बीकानेर के रानी बाजार स्थित कार्यालय में आज देहात कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की मीटिंग जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश सचिव और लूणकरणसर तथा डूंगरगढ विधानसभा प्रभारी मनीष गोदारा, प्रदेश सचिव एवँ कोलायत विधान सभा प्रभारी प्रवीणा मेघवाल तथा प्रदेश महासचिव सोश्यल मीडिया जगदीश मेघवाल सहित देहात कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों ने शिरकत की।
संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि मीटिंग में सात सूत्रीय एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें नवनियुक्त जिला, ब्लॉक और मण्डल आध्यक्षों द्वारा अब तक किए गए कार्यों,मीटिंगो व कार्यक्रमो की रिपोर्ट लेना, रिकॉर्ड संधारण, जनहित की योजनाओं का घर घर प्रचार प्रसार करना, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर की कार्यकारिणी की प्रगति रिपोर्ट, जिला,ब्लॉक, मण्डल, ग्राम व बूथ स्तर के पदाधिकारियों को सोशल मीडिया व व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ना, विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों हेतु आवश्यक निर्देश इत्यादि विषयों पर मन्थन किया गया।


मीटिंग को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सियाग ने कहा कि मजबूत संगठन ही पार्टी को विजयश्री दिला सकता है अतः हमें बूथ स्तर से जिला स्तर तक पार्टी संगठन को एकजुटता व आपसी सामंजस्य के साथ मजबूत करते हुए आगे बढ़ना है और पार्टी प्रत्याशियों को जिताकर भेजना है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के के निर्देशों की भी कड़ाई से पालना करनी व करवानी होगी।
मीटिंग में प्रदेश सचिव एवं लूनकरनसर श्री डूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी मनीष गोदारा मक्कासर, कोलायत विधानसभा प्रभारी प्रवीणा मेघवाल, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव जगदीश मेघवाल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष राम निवास गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष गोंविदराम गोदारा,मोहनराम लीलड, गणपतराम सीगड़, रामनिवास तर्ड आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस कार्यशाला में मोहनराम लीलङ नोखा शहर ब्लॉक अध्यक्ष, भागीरथ सारण, गोविंद राम गोदारा ब्लॉक अध्यक्ष लूणकरणसर, रामनिवास तर्ङ ब्लॉक अध्यक्ष नोखा, भंवर लाल सारण, मोहनलाल सारण,गौरव सिंह यादव, जितेंद्र यादव, बलराम छींपा, रमेश पँवार, सुंदर बैरड़, अरुण थोरी, ओमप्रकाश भादू ,राजपाल कुलहरी,पूनमचन्द भाम्भू, ओमप्रकाश गोदारा,महेंद्र गोदारा, सत्यनारायण, भंवरलाल नोखा रामनिवास गोदारा पलाना मंडल अध्यक्ष, बुधराम सियाग, गोविंद राम साहू माणकासर, गोविंदराम गोदारा लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष, ओमप्रकाश सींवर, ओमप्रकाश खीचड़ बज्जू, गणपत राम सींगङ बज्जू ब्लॉक अध्यक्ष, अनोपा राम बेनीवाल, सुनील गोदारा मंडल अध्यक्ष, बल्ले सिंह देवड़ा बीकमपुर मंडल अध्यक्ष, जगदीश सारण हंसराज बिश्नोई, पुखराज गोदारा अंबाराम इणखिया सहित प्रमुख काँग्रेस जन शामिल रहे।

मार्शल प्रहलाद सिंह
जिला संगठन महासचिव
9782929333

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!