NATIONAL NEWS

मतदान प्रतिशत बढाने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग संघ का नया नवाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


उद्यमियों व्यापारियों व आम मतदाताओं को जाएगा आमंत्रण पत्र
बीकानेर। जिला प्रशासन बीकानेर, सरकारी विभाग एवं अनेक संस्थाएं इस बार लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को घर से बाहर आकर शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को साकार करने के लिए नए नए प्रकल्प अपनाने में लगे हैं वहीं आज जिला प्रशासन बीकानेर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु आमंत्रण पत्र छपवाकर ब्न्तावे जा रहे हैं | जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के सहयोग से यह आमंत्रण पत्र मतदाताओं को वितरण किये जायेगे तथा मतदाताओं को लोकतंत्र में पूरी आस्था तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की जायेगी | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि मतदान हम सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग करते हुए देश के लिए सरकार का चयन करना है | साथ ही हम सबका यह भी कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं मतदान के लिए जाएं और अपने समाज, मोहल्ले व रिश्तेदारों को भी अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु प्रेरित करें | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा अपनी सदस्य इकाइयों को आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू किया जा चुका है और बीकानेर जिला उद्योग संघ का यह भी प्रयास रहेगा कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर शत प्रतिशत मतदान हेतु आयोजित होने वाले हर प्रकल्प में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा | इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जन सुनवाई में आए आम मतदाताओं को भी कार्ड वितरण किया गया | बीकानेर जिला उद्योग संघ के मांगीलाल सुथार ने बताया कि आमंत्रण पत्र को वैवाहिक कार्ड की भांति पूरे मनुहार के साथ छपवाया गया है |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!