मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन ने किया इंटरनेशनल कांफ्रेंस का ब्रोशर विमोचन
बीकानेर। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन द्वारा नाल के मां करणी बीएड कॉलेज में मार्च में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस का ब्रोशर विमोचन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने कांफ्रेंस की रूपरेखा बताई। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नई चेतना का संवाहक बन सकता है। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी, शिवरी चौधरी, नीलम बेनीवाल , सुमन लेघा, शकुंतला गोदारा, डॉ ऋतु थोरी, डॉ सुनीता मंडा, डॉ प्रीति चौधरी तथा ज्योति चौधरी तथा मां करणी बीएड कॉलेज से प्रवक्तागण डॉ ऋतु श्रीमाली, डॉ पूनम मिड्ढा, रेखा वर्मा तथा सरिता आचार्य उपस्थित रहे।
Add Comment