बीकानेर। मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन की की अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी द्वारा दलित वर्ग के बीच राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक गरबी में लंबे समय से चल आ रही संसाधनों की कमी पूर्ति करने के उद्देश्य से तथा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परिसर में पोषाहार संबंधित आवश्यक सामग्री(जिसमें एक अलमारी ,50 खाने की थाली ,50 गिलास ,50चम्मच ,व एक इंडक्शन चूल्हा) भेंट किया गया ।इस कार्यक्रम में नीलम बेनीवाल, सुमन लेघा, डॉ रितु चौधरी ,व ज्योति चौधरी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्य मोनिका गौड ने इस इस जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि विद्यालय को इस प्रकार के भामाशाहों की अत्याधिक आवश्यकता है।
Add Comment