NATIONAL NEWS

मनोज दीक्षित होंगे MGSU के नए वीसी:3 साल के लिए मिली जिम्मेदारी; पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर रह चुके

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मनोज दीक्षित होंगे MGSU के नए वीसी:3 साल के लिए मिली जिम्मेदारी; पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर रह चुके

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति का जिम्मा लखनऊ युनिवर्सिटी के प्रोफेसर मनोज दीक्षित काे दिया गया है। दीक्षित उत्तर प्रदेश के शिक्षाविद हैं और लंबे अर्से से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति के आदेश राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने रविवार को जारी किए हैं।

मिश्र ने आदेश में कहा है कि तीन साल के लिए दीक्षित की नियुक्ति की जा रही है। नियुक्ति से पहले दीक्षित को सतर्कता अनापत्ति प्रस्तुत करनी होगी। कुलपति पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी इन दिनों भागीरथ सिंह के पास है, जो पूर्व में भी कुलपति रह चुके हैं। दरअसल, पिछले दिनों कुलपति विनोद कुमार सिंह थे, जो रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद पद की जिम्मेदारी भागीरथ सिंह को सौंपी गई थी लेकिन अब मनोज दीक्षित नए कुलपति होंगे। अगले कुछ दिन में मनोज दीक्षित पदभार ग्रहण करेंगे।

महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के अलावा भी तीन यूनिवर्सिटी को नए वीसी मिल गए हैं। इसमें लखनऊ में ही स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ. सुनीता मिश्रा को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में वीसी की जिम्मेदारी दी गई है।

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के केशव सिंह ठाकुर को बांसवाड़ा के गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। इन सभी की नियुक्ति तीन-तीन साल के लिए की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!