मरुधरा के गर्भ से निकलेंगे सोना-चांदी और बेशकीमती खनिज
खान विभाग बेशकीमती खनिजों के पांच बड़े ब्लॉक्स करेगा तैयार, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में कॉपर,गोल्ड,लेड, जिंक, सिल्वर के 5 ब्लॉक्स होंगे तैयार, नीलामी से 50 साल में 48354 करोड़ की आय संभावित, खान मंत्री प्रमोद भाया और ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल की मेहनत ला रही रंग, इन 5 ब्लॉक की नीलामी से सरकारी खजाने को मिलेगा सम्बल, अगले महीने तक ब्लॉक तैयार कर लाए जाएंगे ई नीलामी के प्लेटफॉर्म पर

Add Comment