बीकानेर, 28 अक्टूबर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा 5 से 7 नवम्बर तक मरु चित्रकार शिविर ढोला मारु होटल में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि शिविर में चित्रकार योगेन्द्र कुमार पुरोहित, शंकर रॉय, अनुराग स्वामी, मोहसिन रजा उस्ता, श्रीवल्लभ पुरोहित, कमल किशोर जोशी, खेमचंद शर्मा, मालचंद पारीक, प्रियंका स्वामी, रवि कुमार शर्मा, अनिकेत कच्छावा, नीलम यादव और रक्षा डांगी (हनुमानगढ़), राजेन्द्र परिहार (चूरू), रजनी वर्मा (श्रीगंगानगर) सहित बीकानेर संभाग के 15 कलाकार भाग लेंगे। हिमानी शर्मा इसकी स्थानीय संयोजक होंगी।
डॉ. हर्ष ने बताया कि मरु चित्रकार शिविर का समय सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक का होगा। तीन दिवसीय शिविर में 15 कलाकारों द्वारा मरु अंचल की संस्कृति और यहाँ की धरोहर को अपने चित्रों में चित्रित करेंगे। इसकी तैयारी से संबंधित बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।
Add Comment