महानिरीक्षक बीकानेर से मुलाकात के बाद हल्ला बोल स्थगित- भाटी
बीकानेर । पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए जिला पुलिस प्रशासन को पुलिस थाना देशनोक क्षेत्र के ग्राम सुरधना में दलित व्यक्ति को मारपीट कर जलाने से मृत्यु होने के बाद भी संबंधित फरार मुख्य मुल्जिमों की इतने लम्बे समय बाद भी गिरफ्तार नहीं करने के विरूद्ध बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने 15 दिन बाद हल्ला बोल कर जवाब तलबी करने का लिखा गया था ।
भाटी ने बताया कि इस पत्र के 15 दिन समय समाप्त होने से पहले ही भाटी ने महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर से मुलाकात कर शीघ्र मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग की गयी । जिसपर महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को मुल्जिमों को गिरफ्तार करने को कहा गया जिसपर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए लेखराम एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व बाकी तीन अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया जाने वाला हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित किया जाता है।
Add Comment