NATIONAL NEWS

महापौर के सारथी बने “अर्जुन”शिववैली डंपिंग यार्ड हटाने के लिए केंद्र ने मंजूर किए 36 करोड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महापौर के सारथी बने “अर्जुन”
शिववैली डंपिंग यार्ड हटाने के लिए केंद्र ने मंजूर किए 36 करोड़

नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के प्रयास आखिरकार धरातल पर साकार होते नजर आ रहे हैं। शिववैली डंपिंग यार्ड पर जमा 731960 क्यूबिक मीटर कचरे के निस्तारण को अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती मानने वाली महापौर ने अंततः इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सहयोग से विजय प्राप्त कर ली है।
दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आजादी के 75 वर्षगांठ 15 अगस्त 2022 तक शहरों के बीच स्थित सभी ट्रेचिंग ग्राउंड या डंपिंग यार्ड को हटाने के निर्देश दिए है। ऐसे में बीकानेर के मध्य स्थित शिववैली डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए महापौर लगातार 2 सालों से प्रयासरत थी। राज्य सरकार के सभी आला मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर किसी तरह राज्य सरकार के माध्यम से इस डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए 36 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भिजवाया गया। केंद्र में राज्य सरकार के माध्यम से भेजे गए सभी शहरों के प्रस्तावों के बीच बीकानेर नगर निगम को फंड उलब्ध करवाने में बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल की अहम भूमिका रही। जहां एक तरफ अर्जुनराम मेघवाल ने अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी तो महापौर ने भी अपना संघर्ष जारी रखा।
पिछले महीने वाराणसी में हुई ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की बैठक में महापौर ने केंद्रीय नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सामने भी अपनी बात रखी। जिसके बाद महापौर दिल्ली पहुंची और अर्जुन राम मेघवाल के संयुक्त प्रयासों से मंत्रालय ने आखिर बीकानेर नगर निगम को 36 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए। गौरतलब है की केंद्र द्वारा स्वीकृत किए गए फंड में जयपुर के बाद सबसे अधिक राशि बीकानेर को ही स्वीकृत की गई है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया की यह बीकानेर की एक बड़ी समस्या थी जिस पर महापौर और मैं लंबे समय से प्रयासरत थे । शिववैली से डंपिंग यार्ड है जाने से शहर को एक बड़ी परेशानी से निजात मिलेगी। लिगेसी वेस्ट होने के कारण कई बार आगजनी जैसी दुर्घटनाएं भी हुई है । गंगाशहर और इसके आस पास रहें वाले वाशिंदों को भरी राहत मिलेगी।
महापौर ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा की शिववैली में हमारा अग्निशमन केंद्र तैयार हो चुका है। साथ ही डंपिंग यार्ड के पास ही शहर का राम शरद कोठरी वाटिका टाउन लेवल पार्क प्रस्तावित है । हम बस इसी स्वीकृति किंपरतीक्षा में थे की डंपिंग यार्ड के हटने के बाद पार्क का निर्माण कर निगम स्वामित्व की भूमि पर आवासीय योजना बनाकर नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मैंने अपने कार्यकाल में इसे सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए कार्य किया और इस कार्य में मंत्री महोदय का अथक सहयोग रहा जिससे यह संभव हो पाया है। बीकानेर की जनता को प्रदूषण से मुक्त करने और स्वच्छता के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर डंपिंग यार्ड पर स्थित कचरे के निस्तारण हेतु निविदा जारी की जाएगी ।

महापौर के सारथी बने "अर्जुन" #Bikaner शिववैली डंपिंग यार्ड हटाने के लिए केंद्र ने मंजूर किए 36 करोड़
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!