बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय और रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. सीमा जैन ने बताया कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ लॉ और रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पीबीएम ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसका बैनर विमोचन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हे इससे विधार्थियों में नैतिकता की भावना का विकास होता है। डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल,डॉक्टर संतोष कंवर शेखावत ने बताया की इस शिविर में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के विधार्थियों के अलावा दूसरी कॉलेजों के विधार्थी भी शामिल होंगे। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने सभी रक्तदाताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य मे पधार कर रक्त दान करके किसी के जीवन को खुशहाल करे। विमोचन में क्लब से पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष, निपुण राठी , स्कूल ऑफ लॉ के डॉक्टर कप्तान चंद,राहुल यादव,उपासना शर्मा,धीरज शर्मा ,वर्षा ,मोनिका पंवार,किरण पुनिया और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
Add Comment