बीकानेर।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की विभिन्न परीक्षाएं दशहरा एवं दिवाली अवकाश के कारण स्थगित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा परीक्षाओं का नवीन कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है ।नवीन घोषित तिथियों के अनुसार यह परीक्षाएं 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी।
परंतु नवीन घोषित समय सारणी में बीएड प्रथम वर्ष की दो परीक्षाएं पूर्व में घोषित समय सारणी एवम नवीन घोषित समय सारणी के अनुसार एक ही दिन आयोजित हो रही हैं। 18 अक्टूबर को विद्यार्थियों की पूर्व में एक परीक्षा घोषित है अब नवीन स्थगित परीक्षा फिर उसी दिन रख दी गई है। जिससे विद्यार्थियों में असमंजस का माहौल है ।विद्यार्थियों का कहना है कि इस प्रकार प्रतिदिन समय सारणी बदलने और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण समय पर परीक्षा ना होने के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व घोषित टाइम टेबल में एम एड प्रथम वर्ष की दो परीक्षाएं एक ही दिन में घोषित कर दी गई थी जिसके बाद उनका संशोधित टाइम टेबल विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था। इस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा बार-बार परीक्षाओं की तिथियां परिवर्तित करने एवं संशोधित समय सारणी में नवीन तिथियां घोषित करने से राज्य के अन्य इलाकों से आए प्रोफेशनल कोर्सेज कर रहे विद्यार्थी अत्यंत परेशानी का सामना कर रहे हैं।
Add Comment