इंदौर। महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर ऋचा श्री सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी इंदौर मध्यप्रदेश की महिलाओं ने किला मैदान स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।आज शनिवार को ऋचा श्री सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी इंदौर मध्यप्रदेश ने किला मैदान स्थित झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण संस्था की अध्यक्ष रिचा अग्रवाल ने सभी बहनें के साथ भगवा रैली में जय श्री राम जय हिन्द वन्देमातरम के नारे लगाए।
रिचा अग्रवाल, सचिव प्रिया साहू, ऋतु चौधरी ,ज्योति पाहवा ने इंदौर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओ व उद्यान को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई रिचा अग्रवाल,प्रिया साहू, ऋतु चौधरी, ज्योति पाहवा, सुनीता मालवीय,किरण बडेले, ममता सोनकर, लक्ष्मी शर्मा,अमिता सिंह ,ललिता पाल,अनीता शर्मा, प्रियंका ने प्रतिमा के सामने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर संस्था की सभी बहनें उपस्थित रहीं और सभी बहनों ने महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे अमर रहे के नारे भी लगाए।
Add Comment