*महाराष्ट्र की 70 सहित देश की 500 वेबसाइट हुई हैक, साइबर सेल के ADG ने बताई इसके पीछे की वजह*
देश में बड़ा साइबर अटैक हुआ है। महाराष्ट्र की 70 वेबसाइट सहित देश की 500 वेबसाइट को हैक किया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र के साइबर सेल के एडीजी ने यह जानकारी दी है।
मुंबई: भारत में मंगलवार को साइबर अटैक हुआ है। बताना चाहते हैं कि देश की 500 से अधिक वेबसाइट पर हैकर्स ने हमला बोला है। जिसमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट सहत 70 अन्य का भी समावेश है। इनमें तीन सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने दी है। अच्छी बात यह है कि इस पूरे हैकिंग में अब तक कोई अहम डेटा चोरी नहीं हुआ हैमहाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी ने कहा कि कई वेबसाइट को हमनें बहाल कर लिया है। कई पर काम चल रहा है उन्हें भी जल्द बहाल कर लेंगे। पांडेय ने बताया कि निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हैकर्स ने हमला बोला है। जिसमें तीन सरकारी वेबसाइट है। साथ ही हैक करने वाले वेबसाइट की कुल संख्या 500 है। एडीजी ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण ही हैकर्स ने वेबसाइट्स को निशाना बनाया हुआ है।उन्होंने कहा कि देश में कई वेबसाइट को हैक किया गया है। इस पूरे मामले में दो देशों के हैकरों का नाम आ रहा है। जिसमें मलेशिया और इंडोनेशिया का समावेश है। यह गैंग भारत में एक्टिव है या नहीं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले आज सुबह ही ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने एक मैसेज में लिखा कि भारत सरकार तुम्हे विश्व के मुस्लिमों से माफी मांगो।
Add Comment