NATIONAL NEWS

महाराष्ट्र के यवतमाल में बाढ़, 2 की मौत:एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू, SDRF की पांच टीमें तैनात; जोधपुर में 2 घंटे में 66.8 मिमी बारिश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महाराष्ट्र के यवतमाल में बाढ़, 2 की मौत:एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू, SDRF की पांच टीमें तैनात; जोधपुर में 2 घंटे में 66.8 मिमी बारिश

महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थित बनी है। कई घरों में पानी भर गया। एक घर की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।

बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। पांच जगहों पर SDRF की टीमें तैनात हैं।

उधर रायगढ़ के इर्शालवाडी में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 26 हाे गई है, 82 लोग लापता हैं। पालघर, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

वहीं पहाड़ों में भी तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी और करगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई।

यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाड़ियां दब गईं। वहीं, स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यूपी में बिजनौर के मंडावली में कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बस तेज बहाव में फंस गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जेसीबी से सभी का रेस्क्यू किया गया।

अब जानिए देश के मौसम का हाल…

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे
इन राज्यों में तेज बारिश: छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल।

इन राज्यों में हल्की बारिश: तमिलनाडु, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम से जुड़े अपडेट्स…

  • मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
  • राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश हुई है। जोधपुर की एक गली में पानी के तेज बहाव में बाइक, स्कूटी सवार बह गए। यहां 2 घंटे में 66.8 मिमी बारिश हुई।
  • दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। ओडिशा के 15 जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है।
  • तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अलग-अलग राज्यों से मानसून की तस्वीरें…

बिजनौर से हरिद्वार जा रही बस बाढ़ के तेज बहाव में फंसी। बस में करीब 24 यात्री मौजूद। बचाव–राहत कार्य जारी।

बिजनौर से हरिद्वार जा रही बस बाढ़ के तेज बहाव में फंसी। बस में करीब 24 यात्री मौजूद। बचाव–राहत कार्य जारी।

राजस्थान के फुलेराव की घाटी में तेज बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया। कई गाड़ियां बह गईं।

राजस्थान के फुलेराव की घाटी में तेज बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया। कई गाड़ियां बह गईं।

राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हुआ और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हुआ और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे के छड़ा खड्ड में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है। इमारतें, वाहन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे के छड़ा खड्ड में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है। इमारतें, वाहन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

महाराष्ट्र के यवतमाल में तेज बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया।

महाराष्ट्र के यवतमाल में तेज बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया।

महाराष्ट्र के यवतमाल में बारिश का पानी घरों में घुस गया।

महाराष्ट्र के यवतमाल में बारिश का पानी घरों में घुस गया।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

यह दिल्ली-बठिंडा NH-9 की तस्वीर है। हरियाणा के सिरसा जिले में घग्गर नदी का पानी इस हाईवे तक पहुंच गया।

यह दिल्ली-बठिंडा NH-9 की तस्वीर है। हरियाणा के सिरसा जिले में घग्गर नदी का पानी इस हाईवे तक पहुंच गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!