बीकानेर।महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत”कपड़े की थैली मेरी सहेली” पोस्टर का विमोचन
जिला संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम मैडम,बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश पासवान
के द्वारा किया गया।
डॉक्टर नीरज के पवन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा चलाई गई मुहिम वाकई अनेकों गायों को जीवनदान देने वाली है तथा उन्होंने इस मुहिम को लगातार चलाने के केंद्र के संकल्प की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा स्वयं भी हमारे द्वारा भेंट किए गए थैले का उपयोग करने तथा प्लास्टिक बंद करने का मैसेज देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा , सेक्रेटरी वीरा मनीषा डागा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा , वीरा शीला सांखला , वीरा हीरामणि नौलखा, वीरा प्रियंका जैन, वीरा भारती गहलोत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
Add Comment