बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आगामी 11 जून को होटल बाबू पैलेस में महिलाओं हेतु कुकिंग कांटेस्ट “क्वीन ऑफ किचन” का आयोजन किया जाएगा। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र निदेशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि इस कुकिंग कॉन्टेस्ट हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए जा चुके हैं तथा कोई भी है उनके संपर्क नंबर 8058706206 पर फोन करके या मैसेज करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी मात्र 100 रुपए रखी गई है। इसमें महिलाओं और युवतियों की दो कैटेगरी बनाई गई है। प्रथम कैटेगरी में 5 से 15 वर्ष की तथा द्वितीय कैटेगरी में 16 से अधिक उम्र की महिलाएं शामिल होंगी।रजिस्ट्रेशन करवाने वाले को कोई भी एक स्पेशल डिश बना कर या तो घर से लानी होगी या उन्हें आधे घंटे का समय प्रतियोगिता स्थल पर दिया जाएगा जहां वे अपनी डिश बनाकर प्रस्तुत कर सकती हैं।
Add Comment