महिलाएं बनेंगी हुनरवान तभी परिवार होगा समृद्ध : रेशमा वर्मा
बीकानेर। महिलाएं हुनर सीखें, उसका उपयोग करें और अपने घर-परिवार की आर्थिक स्थिति में सहयोग करेंगी तो निश्चित रूप से वह परिवार समृद्ध व सम्पन्न होगा। यह बात महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र की निर्देशिका रेशमा वर्मा ने शनिवार को सोनगिरि कुए स्थित ग्लैमर ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी थैरेपिस्ट प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में सर्टिफिकेट वितरण के दौरान कही। निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षक अलका पांडिया व नेहा व्यास ने रोजाना दो घंटे तीन माह तक शिविर आयोजित कर 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में ब्यूटीशियन अरुणा स्वामी, कौशलेश गोस्वामी एवं पवन भोजक का आतिथ्य रहा। प्रशिक्षक अलका पांडिया ने बताया कि शिविर में अनेक बालिकाएं व युवतियां ऐसी थी जिन्हें वाकई प्रशिक्षण की आवश्यकता थी और वे सीखकर भविष्य में आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अरुणा स्वामी ने अपने तीस वर्षों से पार्लर संबंधी अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में शीतल, अश्विनी, मधु, यासमीन, आरती, रेखा, हर्षिता आदि ने प्रशिक्षण में सीखे गए हुनर के बारे में बताया। मधु मोहता ने आभार व्यक्त किया।


Add Comment