बीकानेर, 5 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘माई वोट इज माई फ्यूचर, पॉवर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय शनिवार को किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक डॉ. साधना भंडारी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक-एक वोट की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। डॉ. नरेन्द्र कुमावत, डॉ. बबीता जैन तथा डॉ. सत्यानारायण जाटोलिया निर्णायक रहे। डॉ. नन्दिता सिंघवी व डॉ. मेना निर्वाण ने आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिनेश राठौड़, द्वितीय स्थान पर मनोज नायक एवं तृतीय स्थान पर निखिल सारस्वत रहे। डॉ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित और प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने विचार व्यक्त किए। ईएलसी के ब्रान्ड एम्बेसडर मोहन लाल भी मौजूद रहे।
Add Comment