NATIONAL NEWS

माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलेक्टर से की मुलाकात : पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है युवाओं का दल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलेक्टर से की मुलाकात
पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है युवाओं का दल
बीकानेर, 8 जुलाई। माउण्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले पर्वतारोहियों का दल शुक्रवार को बीकानेर पहुंचा। यहां जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मुलाकात कर पर्यावरण एवं सामाजिक सुधार के संदेशों को लेकर चर्चा की।
जिला कलेक्टर ने युवाओं के प्रयास को सराहा और पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों एवं देशों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारीलाल ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे हैं। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविंदा नंद, विजय शंकर सहित 20 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान का संकल्प ले रखा है तथा पर्यावरण सरंक्षण, बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश रास्त में मिलने वाले युवाओं को दे रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!