NATIONAL NEWS

मानवता की सेवा ही इंसान को अलहदा व्यक्तित्व बनाती है, मानव सेवा में रत बीकानेर की : निशिता सुराणा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मानवता की सेवा ही इंसान को अलहदा व्यक्तित्व बनाती है, मानव सेवा में रत बीकानेर की : निशिता सुराणा
बीकानेर। समाज की सेवा में रत बीकानेर की शख्सियत रोटरी क्लब आद्या से जुड़ी निशिता सुराणा अपनी एक अलग पहचान रखती है। बीकानेर में ही पली-बढ़ी निशिता रोटरी क्लब आध्या के माध्यम से समाज के लिए लंबे समय से कार्यरत हैं ।


रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट रह चुकी निशिता जी के कार्यकाल में रोटरी क्लब ने अपने स्वर्णिम दिनों को देखा है।उनके कार्यकाल में समाज सेवा के लिए रोटरी क्लब में अस्पतालों से लेकर अन्य स्थानों पर कार्य किया गया है। उनके 2021-22 के कार्यकाल में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्य स्वयं में अद्भुत रहा। समाज के लिए कुछ करने की इच्छुक निशिता रोटरी क्लब में विभिन्न पदों पर कार्यरत रही है तथा इसके माध्यम से विभिन्न कार्य करती रही है।इस संदर्भ में उनका मानना है कि महिलाएं समाज की धुरी हैं तथा इसी सोच को लेकर रोटरी क्लब आद्या जो कि केवल महिलाओं का संगठन है,समाज के कमजोर तबके को लेकर कुछ न कुछ नवीन करता रहता है।जिसके अंतर्गत बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, आत्मनिर्भर भारत की सोच को देखते हुए महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए एग्जिबिशन आयोजित करना, अस्पतालों में ठंडे पानी की मशीन स्थापित करना, कच्ची बस्तियों के बच्चों के लिए कार्य करना जैसे कार्यों में वे रत रही हैं। निशिता बताती है कि उन्हें यह करने की प्रेरणा उनके पारिवारिक माहौल से मिली। उनका कहना है कि उनके ससुर श्री जेठमल जी सुराणा स्वधर्मी जैन संस्थान के नाम से जैन समाज के लिए कार्यरत है तथा इसके माध्यम से न केवल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए राशन फीस इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं बल्कि साथ ही साथ उनके रहने के लिए घर तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी कार्यरत हैं।उन्हीं से प्रेरणा पाकर वह भी सोसाइटी के लिए कुछ ऐसा करना चाहती है। इसी सोच के साथ रोटरी क्लब आध्या बीएसएफ आर्मी इत्यादि के साथ मिलकर समय-समय पर पौधारोपण जैसे कार्य भी करता रहा है।
भविष्य की योजनाओं के विषय में पूछे जाने पर भी कहती है कि समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए वे प्रतिबद्ध है तथा इस प्रकार के कार्य आगे भी करती रहेंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!