बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा व प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह जी के निर्देश अनुसार व मानवाधिकार सुरक्षा संघ के सदस्य सुधा यादव जी वह उनके पति श्रीमान अरुण यादव द्वारा उनके ससुर जी स्वर्गीय भागचंद यादव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर व आज छोटी दिवाली के अवसर पर संघ की सदस्य पल्लवी रतावा जी वह उनके पति श्रीमान राम रतावा जी ने पवन पुरी स्थित सेवा अनाथ आश्रम में सभी बच्चों वह महिलाओं को जूस तथा भोजन करवाया गया तथा आश्रम को पूरी राशन सामग्री भेंट की गई इस शुभ अवसर पर बीकानेर की पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी को भी आमंत्रित किया गया तथा उन्हें आश्रम के बारे में वह बच्चों के बारे में बताया गया वह चर्चा की गई विधायक सिद्धि कुमार जी ने आश्रम के लिए समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा लोगों को यहां सेवा करने व सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा ऐसे कार्यों के लिए आगे रहता है जिसमें जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा सके उनकी मदद की जा सके हमारा संगठन हमेशा इन गरीब लोगों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कार्य करता रहता है।
आज के कार्यक्रम में मानवाधिकार से अरुण अग्रवाल जी, मंगल जोशी जी, राजेश गहलोत जी ,विजय पवार, जी सुधा यादव, पल्लवी रतावा, मधु सोनी यामिनी सोनी ,बसंती, गोविंद जी ,मनीषा सुथार ,पंकज जी सोमेश जोशी स्वरूपा शर्मा, ओजस यादव, यशवर्धन यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए हुए विशेष अतिथि पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी जी सुमन जैन , गजेंद्र सिंह जी डॉ पुष्पा जी आदि उपस्थित रहे।
मानवाधिकार सुरक्षा संघ के कार्यकर्ता अरुण अग्रवाल जी ने आयोजन में आए हुए सभी अतिथियों का वह सदस्यों का धन्यवाद दिया।
Add Comment