बीकानेर। माहेश्वरी डांडिया नाइट 21 अक्टूबर को आयोजित होगी।
सांस्कृतिक मंत्री कैलाश तापड़िया ने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा माहेश्वरी डांडिया नाईट 2023 का आयोजन माखन भोग उत्सव कुंज में 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को होने जा रहा है ।
सभी माहेश्वरी बंधुओं के लिए हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी डांडिया का कार्यक्रम जोश और उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसका बैनर विमोचन माखन भोग मैं हुआ । विमोचन में महेश जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश करणानी , प्रदेशमंत्री किशन लोहिया , राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कमल राठी , ज़िला सचिव शुभम् राठी , प्रीति क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी , कपिल लड्डा , रोहित पच्चीसिया , विमल चांडक , रोहित बिन्नानी, शेखर पेडिवाल , प्रवीण डागा ,गजेंद्र भट्टड , श्री कांत करणानी ,दीपक बिन्नानी , अभिषेक मंत्री, अंकित डागा , आयुष राठी , गर्व बिहानी , विष्णु बिहानी आदि शामिल थे।
Add Comment