नागौर। डीडवाना-कुचामन जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय मिर्धा स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी (ऊर्जा विभाग-स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन, आईजीएनपी जल संसाधन योजना) मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों व अमर शहीदों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर सीताराम जाट ने समारोह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शहीद वीरांगनाओं व परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा जिला स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ही परीक्षार्थियों, भामाशाहों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के होनहारों ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। वहीं स्थानीय विधायक चेतन डूडी ने अपने संबोधन में डीडवाना-कुचामन को जिला बनाने के लिए मंत्री एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विविध सजीव झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा ने माननीय राज्यपाल के अभिभाषण का पठन किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन रचना होलानी ने आभार ज्ञापित किया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन किशनलाल स्वामी ने किया।
Add Comment