बीकानेर: तीन दिन में मुख्यमंत्री गहलोत का दूसरा दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिन के बाद एक बार फिर से बीकानेर संभाग के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री गहलोत का श्रीडूंगरगढ़ आगमन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी हो गया है। सीएम हैलीकॉप्टर से सुबह सवा दस बजे गांव गुसाईंसर बड़ा पहुंचेगे और यहां 11 बजे राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुसाईंसर बड़ा के भवन एवं स्टाफ क्वाटर्स का लोकार्पण करेंगे। दोपहर सवा एक बजे गुसाईंसर बड़ा पहुंचेगे उसके बाद डेढ बजे धीरदेसर चोटियान पहुंच कर शहीद नायक राकेश चोटिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां से 2 बजे धीरदेसर चोटियान से प्रस्थान करेंगे तथा सवा दो बजे सोनियासर गोदारान पहुंच कर महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर हेतराम गोदारा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिन पहले भी बीकानेर संभाग के दौरे पर थे । मुख्यमंत्री के श्रीडूंगरगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
Add Comment