NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की क्रियान्विति में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की सफलता दर 72 प्रतिशत पहुंची : अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की रही बेहतर मॉनिटरिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 12 मार्च, बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 6 विभागों की दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं विस्तार ओर अन्य सुविधाओं के सुधार हेतु जो कदम उठाएं गए उनके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं.

आपको बता दें की एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की बेहतर मॉनिटरिंग से फरवरी माह में कुल 823 मरीज भर्ती हुए, इसमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत 645 मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया. इसमें कुल 595 मरीजों के क्लेम सबमिट कर दिए गए जिसका परिणाम यह रहा की योजना के सफलता की सक्सेस दर 72.29% रही परिणाम स्वरुप सुपर स्पेशलीटी ब्लॉक को 40 लाख रुपये का राजस्व बीमा कम्पनी से प्राप्त होगा. दस्तावेज सम्बंधित तथा मरीजों को सुविधाएं प्रदान करवाने मे व्यस्थापक मोहम्मद वारिस उस्ता का विशेष सहयोग रहा.

इस उपलब्धि पर डॉ. गुंजन सोनी ने कहा की राजस्थान सरकार की मंशा अनुरूप द्वारा आम जन को सम्मान पूर्वक नर सेवा को नारायण सेवा की भावना से हमारे सभी चिकित्सालयों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, सपोर्टिंग स्टाफ एक जुट होकर टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसके समय समय पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है. प्राचार्य डॉ. सोनी ने एसएसबी की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर शुभकामनायें प्रदान की.

ये हैं 6 विभाग
गेस्ट्रोलॉजी, गेस्ट्रो सर्जरी, पीडियासर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!